भरथना विधायका ने भोली माइनर पर साफ सफाई का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

2020-10-21 0

भरथना विधायका सावित्री कठेरिया ने आज भोली माइनर के किनारे उगी घास की साफ सफाई के लिए नारियल फोड़कर सफाई अभियान के कार्य का शुभारंभ किया।  इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद रहे विधायिका सावित्री कठेरिया ने बनाया है की माइनर की सफाई कार्य में मनरेगा के तहत गरीब बेसहारों को काम दिया जाएगा जिससे वह अपना घर का खर्चा चला सके। 

Videos similaires