देश में IPL की धूम, इंदौर में मचेगी PPL की धूम, स्वच्छता का पंच लगाने हुई पहल

2020-10-21 21

स्वच्छता का चौका लगाने के बाद अब पांचवें चरण में अव्वल नंबर आने के लिए इंदौर नगर निगम कई नए प्रयोग भी कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने और अन्य प्लास्टिक को भी नियन्त्रण में लाने के लिए नगर निगम ने आईपीएल की तर्ज पर पीपीएल का आगाज किया है। पीपीएल यानी प्लास्टिक प्रीमियर लीग, इसके जरिए नगर निगम शहरवासियों को जागरूक करेगा तो वही 19 वाहनों के जरिए शहर के सभी घरों से प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट करके उसका निपटान भी करवाएगा। निगम ने पीपीएल के लिए शहर के 19 जोनों को 4 टीमों में विभाजित किया है। इन टीमों में निगम के कर्मचारियों को क्रिकेट जगत में शहर का नाम रोशन करने वाली मशहूर हस्तियों का मार्गदर्शन भी मिलेगा, जो टीम सबसे ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित करेगी और लोगों को जागरूक करेगी उसे ही इस पीपीएल का विजेता घोषित किया जाएगा। निगम द्वारा इस काम के लिए तैयार किए 19 वाहनों को आज संभाग कमिश्नर और पीपीएल के मेंटर्स ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। आईपीएल की तर्ज पर शुरू किए गये अभियान में संजय जगदाले, सुशील दोषी, अमन खुरासिया और नमन ओझा जैसी हस्तियों को मेंटर्स बनाया गया।

Videos similaires