हीरानगर क्षेत्र में दो दिन पहले आर्मी अधिकारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोर कोई और नहीं उनका पुराना नौकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 10 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। आर्मी अधिकारी ने ये रुपए अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखे थे। दरअसल आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी टहलने के लिए बाहर निकले तो नौकर रुपए चोरी कर फरार हो गया। नौकर ने बताया कि उसने चोरी आर्थिक तंगी के कारण की थी। प्लान के तहत उसने दो दिन पहले ही गांव जाने का कहकर छुट्टी ली थी और अगले दिन सुबह चोरी कर गांव भाग गया। एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे रिटायर्ड आर्मी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान निवासी सुखलिया घर पर ताला लगाकर मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे। उन्होंने घर के सामने ही चाबी छिपाकर रख दी थी। करीब 8 बजे वे घर लौटे तो पाया कि बेटी की शादी के लिए सूटकेस में रखे साढ़े 10 लाख रुपए गायब हैं। चोर ने इसी चाबी से लॉक खोलकर वारदात को अंजाम दिया था।