ICMR on Corona Reinfection: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। जी हां, अब Corona Reinfection की भी खबरें आने लगी हैं। मतलब, एक बार ठीक होने के बाद व्यक्ति कोरोना से दोबारा संक्रमित (Covid Patients) हो रहा है। इस री-इंफेक्शन के मसले पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बयान दिया है।
#CoronaIndia #Covid19India #ICMRCovid19