NEET Result 2020: Jammu and Kashmir के जुड़वा भाईयों ने NEET के Exam में किया कमाल । वनइंडिया हिंदी

2020-10-21 166

Twin sons of a Kashmiri shopkeeper in Jammu and Kashmir’s Baramulla district made their parents proud by sailing through the coveted National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) 2020 with flying colours. The siblings, Gowhar Bashir and Shakir Bashir, hailing from the Batpora village of Kunzar, scored 657 and 651 points respectively out of the total 720 marks.

परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नही होता हैं। कुछ कर दिखाने का सपना या लक्ष्य पाने का सपना केवल कड़ी मेहनत से ही पूरा किया जा सकता हैं। सही दिशा में निरंतर किया गया परिश्रम हमेशा मीठा फल देता हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के रहने वाले जुड़वा भाईयों ने। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में इस साल सबसे ज्यादा पास होने वाले विद्यार्थी उत्तरप्रदेश से हैं, जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के छात्र हैं। जबकि इस बार कश्मीर के इन जुड़वा भाईयों ने भी राज्य का नाम रोशन किया है।

#India #JammuandKashmir #NEET2020 #NEETResults #Kashmir

Videos similaires