लखनऊ। 2 जुलाई की रात कानपुर देहात के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। ईडी ने रिचा दुबे को बुधवार (21 अक्टूबर) को लखनऊ कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के हाथ 3 अक्टूबर को अहम साक्ष्य मिले थे, जिसको लेकर विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे से पूछताछ हो सकती है।