शिलान्यास का शिलापट रातों रात हुआ गायब, यह है पूरा मामला
#Mirzapurnews #Silyanaysh #Silapat #raat me hua gayab
अनुप्रिया पटेल ने डीएम को दी विशेषाधिकार हनन की चेतावनी तो रातों रात गायब हो गया शिलान्यास का शिलापट
जिस शिलान्यास में अनुप्रिया पटेल न बुलाए जाने से थीं नाराज, डीएम ने दिया जवाब शिलान्यास हुआ ही नहीं
मिर्जापुर के गोठौरा गांव में उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने किया था वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास
मिर्ज़ापुर. जिस शिलान्यास को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल जिला प्रशासन से नाराज थीं और डीएम को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन तक के इस्तेमाल की चेतावनी दी थी उसका शिलापट रातों रात गायब हो गया। अनुप्रिया पटेल ने डीएम को पत्र लिखकर उनसे बिना उन्हें बुलाए शिलान्यास किये जाने पर जवाब मांगा था और विशेषाधिकार हनन के इस्तेमाल चेतावनी दी थी। सांसद के पत्र लिखने के बाद अचानक शिलापट गायब हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना था कि रात को तीन गाड़ियां आयीं और उसके बाद से ही शिलापट गायब है। उधर डीएम ने सांसद के पत्र का जवाब देते हुए किसी तरह का शिलान्यास होने से ही इनकार कर दिया है।