बीमे व मुआवजा राशी नही मिलने से किसान हुए नाराज आने वाले उपचुनाव में मतदान का किया बहिष्कार

2020-10-21 2

मंदसौर सुवासरा विधानसभा के ग्राम पंचायत रहीमगढ़ व अन्तर्गत गाँव चाहखेढी़ के किसानो ने खुले तौर पर उपचुनाव मे मतदान का पुर्ण रुप से बहिष्कार कर दिया है। दरसल किसानो द्वारा अपनी समस्या बताई गई की पिछले वर्ष फसलो मे हुए नुकसान मे मुआवजे की सिर्फ पहली किश्त ही आई। वही वर्तमान मे बीमा राशी अभी तक नही आ पाई है। सरकार को किसानो की कोई चिंता नही है सब अपने प्रचार प्रसार मे लगे हुए है लेकिन किसानो की समस्या किसी को दिखाई नही पड़ती है आदि बाते मिडिया के समक्ष रख दौनौ गाँव के किसानो ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

Videos similaires