शामली: स्ट्रीट लाइट हुई खराब छाया अंधेरा सदर विधायक से की शिकायत

2020-10-21 7

शामली। शहर के नवीन मंडी स्थल ब्लॉक रोड के दर्जनों मोहल्ले वासियों ने सदर विधायक को शिकायती पत्र देते हुए चौराहे पर लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने की मांग की है। शहर के नवीन मंडी स्थल ब्लॉक रोड पर रहने वाले दर्जनों मोहल्ले पर ने सदर विधायक तेजेंद्र निरवाल को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चौराहे पर एक स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। यह लाइट वर्षों से खराब पड़ी हुई है। जिसकी कई बार शिकायत पालिका कर्मचारियों को कर चुके हैं। मगर शिकायत के बावजूद भी पालिका का कोई भी कर्मचारी उस और ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसके चलते मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मोहल्ले वासियों का कहना है कि सुबह महिला व पुरुष टहलने के लिए जाते हैं। गली में अंधेरा हो जाने के कारण मोहल्ले वासियों को हादसा सहित किसी आपराधिक वारदात होने का भी डर सता रहा है मोहल्ले वासियों ने सदर विधायक को शिकायती पत्र देते हुए स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है। इस दौरान शिकायत करने में सुनील प्रशांत गर्ग राहुल मोहम्मद आरिफ मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Videos similaires