IPL 2020: MS Dhoni की CSK क्‍यों हारी, कैसे Steve Smith ने जीती जंग

2020-10-21 1

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्‍स के गेंदबाजों ने चेन्नई को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 125 रनों पर रोक दिया और फिर इस लक्ष्य को 17.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने नाबाद 70 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 गेंदों का सामना कर सात चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्‍स के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. लेकिन अब सवाल ये हैं कि एमएस धोनी आखिर कहां मात खा गए और स्‍टीव स्‍मिथ ने ऐसा क्‍या किया जो उनकी टीम जीत गई. हम आपको पांच कारण बताएंगे. #IPL2020 #RajasthanRoyals #Chennaisupekings