देश की बहस में रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि मैं हितैषी हूं हर हिन्दुस्तानी का चाहे उसका मजहब कुछ भी हो. हिन्दुस्तान की फौज में हम एक ऐसा माहौल पैदा करते हैं जिसे सर्व धर्म संभाव कहते हैं. मुसलमान समुदाय में बहुत ही अच्छे-अच्छे लोग भी रहे हैं जिन्होंने देश की बहुत सेवा की है. मैं ही ठीक हूं और सब गलत है ये बहुत गलत नजरिया है इसका हल जेहाद नहीं है.
#NNExposes_JihadiMadarsa #DeshKiBahas