कांधला। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक युवती कई दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस युवती के प्रेमी की तलाश कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक युवती चार दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते अपने पड़ोस के हीं एक युवक के साथ अपने घर से फरार हो गई थी। युवती के परिजनों ने युवती की काफी तलाश की थी, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग सका था। पीड़ित परिवार के लोगों ने मोहल्ले के हीं एक युवक पर युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को युवती को कस्बे के बुढ़ाना मोड़ से बरामद कर लिया, जबकि पुलिस को आता देख युवती का प्रेमी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि युवती को बरामद कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।