मिशन शक्ति अभियान के दौरान वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

2020-10-20 7

लखीमपुर खीरी: .महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जाने जा रहे विशेष अभियान "मिशन शक्ति“ के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र के स्लम एरिया/घुमन्तु जनजाति समूह के महिलाओं/बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए तथा उनके विकास/उत्थान हेतु निर्धारित नीतियों तथा विभिन्न नियम-कानून से अवगत कराया गया। साथ ही अपराध से बचाव एवं आपात स्थिति में सहायता हेतु पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे डाइल 112, 1090 आदि सुविधाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाए जाने हेतु विचारों से अवगत कराया गया और महिला सशक्तिकरण के संबंध में विचारों का आदान प्रदान भी किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं/बच्चों ने उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों में "महिला अधिकार, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण" तथा "पुलिस आपकी मित्र कैसे है" विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Free Traffic Exchange