Shikhar Dhawan ने IPL में पूरे किये 5000 रन, KXIP के खिलाफ गब्बर ने हासिल किये येमुकामवनइंडिया हिंदी

2020-10-20 136




Delhi Capitals star opener Shikhar Dhawan has continued his sublime form as he slammed he scored his second consecutive century in the ongoing Indian Premier League (IPL) 2020 here on Tuesday (October 20). The senior India cricketer also achieved a major milestone as he completed 5000 runs in the IPL. The stylish left-handed batsman from Delhi brought up a fifty against Kings XI Punjab. This is the fourth consecutive half-century for the southpaw as he opened the innings for Delhi along with Prithvi Shaw. While Shaw fell cheaply in the powerplay but the senior cricketer stayed into the middle.

शायद गब्बर को किसी ने कह दिया है कि ये आईपीएल है मगर इसे आईसीसी टूर्नामेंट समझो. यही वजह है कि शुरुआत में फ्लॉप साबित हो रहे शिखर धवन अचानक फॉर्म में आ गए हैं. और रनों की दहाड़ लगा रहे हैं. लगातार चौथे आईपीएल मैच में गब्बर ने 50 प्लस स्कोर किया है. इस मैच के आंकड़े को हटा दें तो पिछले तीन मैचों में क्रमश: 69*, 57 और नाबाद 101 रनों की पारी खेली. शिखर धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले पचासा लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. पहला ये कि आईपीएल 2020 में लगातार चार मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले वो पहले बल्लेबाज बने. जबकि ओवरऑल संयुक्त रूप से गब्बर दूसरे स्थान पर हैं. शिखर धवन से पहले डेविड वॉर्नर, बटलर और सहवाग ने लगातार पांच आईपीएल मैचों में पांच अर्धशतक लगाए थे.


#ShikharDhawan #IPL2020 #DhawanCentury

Free Traffic Exchange