शाजापुर जिले में अब तक 1193 कोरोना पाजीटिव मरीज

2020-10-20 4

शाजापुर  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 अक्टूबर 2020 की स्थिति में जिले में कुल 1193 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। जिले में अब तक 24877 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 24520 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए। आज 311 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी तरह कुल पॉजिटिव मरीजों में से आज तक 1023 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। साथ ही जिले में अब कुल 151 मरीज उपचाररत है जिनमें से 117 जिले में तथा 34 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Videos similaires