पहले पत्नी का काटा गला, फिर उठाया यह खौफनाक कदम

2020-10-20 2

पहले पत्नी का काटा गला, फिर उठाया यह खौफनाक कदम
#Patnika kata gala #Fir uthaya #kahufnak kadam
पत्नी की विदाई से नाराज़ पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, उसके खुद को लगाई फाँसी। पत्नी अस्पताल में गंभीर जबकि पति की मौके पर ही मौत।
गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के गोड़सरा में आज झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर मृत समझ कर खुद वही सीवान में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना की पुष्टि एसपी गाज़ीपुर डॉ० ओमप्रकाश सिंह ने की और बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुचकर पुलिस ने जब देखा तो महिला गंभीर अवस्था में घायल थी, जिसे पुलिस ने फौरन जिला अस्पताल पहुचाया, घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ईलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

Videos similaires