विद्यालय के सभी कमरो के ताले तोड कर काफी सामान चोरी

2020-10-20 1

आज दिनांक 20-10-20 को कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़ ब्लाक बबीना के प्राइमरी तथा जूनियर सेक्सन मे चोरो ने विद्यालय के सभी कमरो के ताले तोड कर काफी सामान चोरी कर लिया आज सुबह जब सभी अध्यापिकाये विद्यालय पहुची तो देखा कि सभी कमरो के ताले तथा कुन्डियां टूटी हुई है तथा चोर बिजली फिटिंग का सामान नये वाद्ययंत्र और अन्य सामान चोरी कर ले गये है जिसकी सूचना तत्काल प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू साहू द्वारा उच्चाधिकारियों तथा पोलिस को दी गयी पोलिस और उच्चाधिकारियों द्वारा तुरन्त विद्यालय पहुच कर सुरक्षा का आश्वासन दिया एवं पोलिस द्वारा जांच आरम्भ कर दी गयी है।

Videos similaires