शव लेकर जा रही एंबुलेंस पलटने से मृतक के परिजन गंभीर रूप से घायल

2020-10-20 2

झांसी कानपुर हाईवे पर झांसी से कानपुर की ओर शव लेकर जा रही एंबुलेंस पलटने से मृतक के परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के संबंध में मृतिका के दामाॅद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह लोग अहमदाबाद से बस्ती जिला जा रहे थे, जैसे ही वह झांसी कानपुर हाईवे पर पूँछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर साईं कुआं के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अचानक एक बाइक सवार को बचाने में असंतुलित होती हुई खाई में जा गिरी, जिसमें उनके परिजन इरफान, नफीस और इकबाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में मोठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।

Videos similaires