बाइक सवार लुटेरों ने महिला का पर्स लूटा

2020-10-20 0

त्योहारों का सीजन आते ही कोरोना काल में छिपे बैठे लुटेरे फिर से सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है। यहां बाइक पर अपने बेटे के साथ जा रही एक महिला का पल्सर सवार लुटेरे पर छीन कर फरार हो गए। पीड़िता ने शोर मचाया तब तक लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। काफी देर इंतजार करने के बाद पीड़िता खुद चलकर थाने गई और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक कण्व कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र की है। एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड की रहने वाली पीड़िता अन्नू खन्ना ने बताया कि वह पीजीआई अपने निजी काम से बेटे के साथ गई थी। वापस आते समय सेक्टर-7 चिरैया बाग फ्लाई ओवर के पास पीछे से पल्सर सवार दो लुटेरे आए और उनका पर्स छीन कर फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया और उनके बेटे कशिश खन्ना ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन तब तक लुटेरे शहीद पथ पर चढ़कर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि उनके पास में कुछ जरूरी कागजात, चश्मा और मोबाइल फोन और नकदी भी थी।

Videos similaires