DDLJ: Dilwale Dulhania Le Jayenge के 25 साल पूरे, Actors ने Twitter पर बदला नाम । वनइंडिया हिंदी

2020-10-20 84

The iconic Dilwale Dulhania Le Jayenge completes its 25 year milestone on Tuesday, 20 October. To celebrate the special occasion Shah Rukh Khan changed his Twitter name to Raj Malhotra, the character he essayed in the film. Even Kajol changed her Twitter name to Simran along with a message thanking fans for unconditionally supporting the film.

आज से ठीक 25 साल पहले यानी कि 20 अक्टूबर 1995 को बॉलीवुड इतिहास की सबसे सक्सेसफुल और रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे रिलीज हुई थी। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म को भले ही 25 साल पूरे हो गए हो लेकिन फैंस का कहना ही कि ऐसी रोमांटिक फिल्म फिर दोबारा नहीं बनीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। उस दौर में फिल्म का बजट 4 करोड़ था और फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा 25 गुना ज्यादा कमाई यानि कि 102 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर डीडीएलजे के राज और सिमरन यानी शाहरुख और काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना नाम बदल लिया है।

#dilwaledulhaniyalejayenge #DDLJ #Shahrukhkhan #Kajol #25yearcompleted