तलवार और झंडा लेकर सड़क पर निकले हिंदू महासभा
#talwar #Jhand #Hindumahasabha #Sadko par
मेरठ। तलवार और झंडा लेकर सड़क पर ध्वजारोहण के लिए निकले हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की पुलिस अधिकारियों से ध्वजारोहण यात्रा रोकने को लेकर झड़प हुई। शारदा रोड कार्यालय से नौचंदी मैदान स्थित नौचंडी देवी के मंदिर जाने वाली अखिल भारत हिंदू महासभा की ध्वजारोहण यात्रा को ब्रह्मपुरी पुलिस ने रोक लिया। बाद में तीन लोगों को यात्रा की अनुमति दी गई। इस दौरान ध्वजा और देवी के श्रृंगार का सामान लेकर जा रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस हुई। पूजन सामग्री के साथ कार्यकर्ता हाथों में तलवार और त्रिशूल भी लिए हुए थे।
अनुमति के बाद संगठन के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा समेत तीन कार्यकर्ता ध्वजा और देवी पर चढऩे वाली अन्य सामग्री को लेकर वाहन से रवाना हुए। मंदिर में ध्वजारोहण के बाद देवी को पुष्प, नारियल आदि अपृत किया गया। भारत समेत पूरे विश्व को कोरोना से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पिछले 41 वर्षों से ध्वजारोहण यात्रा निकाली जा रही है।