यूपी पुलिस ने शादी समारोह या किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन में हर्ष फायरिंग और हथियारों के खुले प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अफसरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी हो चुके हैं। फिर भी हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव का है, जहाँ 19 अक्टूबर 20 को एक तिलक समारोह में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग किया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है , वहीँ पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, वहीँ इस मामले में जिले के एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया की ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव में हर्ष फायरिंग करने के मामले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ छोटे सिंह है जो अपने लाइसेंसी असलहे से एक समारोह में हर्ष फायरिंग की थी, आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, असलहे को जमा कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।