प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। सोशल मीडिया के द्वारा अब आप घर बैठे, बिना किसी झंझट के पुलिस को अपने आसपास हो रही घटनाओं के बारे में आसानी से बता सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने ई-इनफॉर्मर सेवा यानी कि ई-मुखबिर सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत जिले की आम जनता अपराध को सुलझाने में पुलिस की मदद कर सकती है।