डीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

2020-10-20 15

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपने काम के प्रति काफी सक्रिय नजर आते हैं मंगलवार को जिलाधिकारी अचानक अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंच गए। यहां उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन का जायजा लिया और स्कूल में उपस्थित छात्रों से बातचीत भी की। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्कूल प्रशासन को सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं डीएम ने कहा कि छात्रों के बिना अभिभावक की लिखित अनुमति के विद्यालय में प्रवेश ना दिया जाये। डीएम ने कहा स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर कार्यवाही के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि बिना अभिभावक की लिखित अनुमति के विद्यालय में छात्रों के आने या प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अपेडेमिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires