इंदौर: स्वच्छता का 5वां गीत लांच, बॉलीवुड सिंगर शान ने गाया गीत, पंच लगाएगा इंदौर

2020-10-20 3

इंदौर- स्वच्छता का नया गीत आज लांच हुआ। बॉलीवुड सिंगर शान ने यह गीत गाया है। स्वच्छता का यह गीत कल से शहर में घर घर से कचरा लेने वाली कचरा गाड़ियों में बजने लगेगा। नए गीत के बोल है- स्वच्छता की थाम के डोर फिर बनेगा ये सिरमोर, हैट्रिक- चौका लगा दिया, अब चारो ओर है शोर, पंच लगाएगा इंदौर, पंच लगाएगा इंदौर...। इंदौर के स्वच्छता पर शान का यह चौथा गीत है। इस नए गीत की गूंज जल्द ही कचरा गाड़ियो से सुनाई देगी।

Videos similaires