मैनपुरी: मारपीट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

2020-10-20 3

मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना घिरोर क्षेत्र के मोहल्ला शाक्यान में विगत 13 अक्टूबर को 28 वर्षीय ज्ञान सिंह को पड़ोस के रहने वाले नत्थू, तेजवीर, सनवीर,प्रेम पाल ने लाठी डंडों से ज्ञान सिंह को बुरी तरह पीटा जिससे ज्ञान सिंह बुरी तरह घायल हो गया।बीती रविवार की देर शाम सैंफई मेडिकल कॉलेज से आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।मृतक ज्ञान सिंह के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में घोर लापरवाही दिखाई काफी गुहार के बाद पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज की।मृतक ज्ञान सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।वहीं वारदात के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।