कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा, देश में नवरात्रि चल रही है और हम मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं. नवरात्र के अंत में हम कन्याओं को खिलाकर उनका सम्मान करते हैं. नारी तू नारायणी कौन कहता है. ऐसे देश में कमलनाथ जी एक महिला को इतना गंदा शब्द बोलते हैं. कमलनाथ जी! क्या आप अपने घर की महिलाओं को भी इस तरह से बुलाएंगे. आप कैसे बोल सकते हैं ये शब्द किसी महिला के लिए. #WillKamalNathApologize #DeshKiBahas