Feel Good : Delhi Police के कॉन्स्टेबल Than Singh बने इन गरीब बच्चों के मसीहा । वनइंडिया हिंदी

2020-10-20 262

A Delhi Police constable has come to the rescue of underprivileged children seeking education in the national capital during the ongoing COVID-19 pandemic. While most schools are still undertaking online classes, the policeman - Constable Than Singh - running these in offline mode was forced to resume classes as most of his pupils cannot afford to purchase a mobile phone.

मिलिए ये हैं थान सिंह। कोरोना काल में गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाकर नेक काम कर रहे हैं। कोरोना के कारण जहां पूरे देशभर में बच्चों की पढ़ाई ठप हो चुकी है। वहीं गरीब बच्चों का हाल तो और भी बुरा है। इन बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ने के लिए ना ही स्मार्टफोन है, ना लैपटॉप और ना ही इंटरनेट है। ये बड़ा वर्ग है जो ऑनलाइन क्लास करने से वंचित है। आर्थिक समस्या के कारण इस महामारी में इनके लिए पढ़ना असंभव है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल थान सिंह इनकी मदद के लिए मसीहा बनकर आए।

#India #Delhi #DelhiCop #UnderprivilegedChildren #FreeClasses #COVID19 #DelhiPolice

Videos similaires