महिला ने लगाया पड़ोसियों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप

2020-10-19 9

कांधला। कस्बे की जन्नत कॉलोनी निवासी महिला ने अपने पड़ोसियों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित महिला का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बे की जन्नत कॉलोनी निवासी मीना पत्नी इमरान ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह बाजार से अपने घर लौट रही थी। तभी पड़ोस के ही महबूब अयूब हनीफ व महिला शकीरा ने उसके साथ घर पर आकर छेड़छाड़ व मारपीट कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।