कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी 11वीं के छात्र ने एक लेखपाल सहित उसके गुर्गे पर प्रमाण पत्र ना बनाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी वसीम अकरम पुत्र यासीन ने जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि उसने कस्बे के एक जन सेवा केंद्र पर अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। जन सेवा केंद्र पर पोर्टल द्वारा पंजीकरण हो जाने के बाद जांच लेखपाल पर पहुंची तो लेखपाल के गुर्गे ने उस का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया। इसके बाद उसने अपने भाई को भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भेजा तो लेखपाल के गुर्गे ने उसका भी प्रमाण पत्र नहीं बनाया। छात्र का कहना है कि एक अन्य व्यक्ति ने ₹500 दिए तो लेखपाल के गुर्गे ने उस का जाति प्रमाण पत्र बना दिया छात्र ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर लेखपाल व उसके गुर्गे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।