क्यों जहरीली हो जाती है दिल्ली की हवा? समझिये हर एक पहलू | Delhi Air Pollution Inside Story

2020-10-20 60

Delhi Air Pollution: हर साल देश की राजधानी दिल्ली की हवा प्रदूषण के कारण जहरीली होनी शुरू हो जाती है। खासकर, अक्टूबर के महीने में। हालात तो यहां तक बन जाते हैं की, दिल्लीवासियों का शुद्ध हवा में सांस भी लेना मुहाल हो जाता है। ऐसे में सवाल उठत है की आखिर, हर साल अक्टूबर में क्यों जहरीली हो जाती है (Delhi air pollution rise in October) दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा? प्रदूषण के पीछे कौन से कारण हैं? पराली जलाने से होने वाले धुएं की भूमिका कितनी है? तो आइए इन्हीं सब सवालों के जवाब जानते हैं हमारी इस खास रिपोर्ट में।

#DelhiPollution #DelhiAirQuality #AQIDelhi #StubbleBurning