अजीतमल औरैया ब्लॉक सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायकों को भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत नवरात्रों व अन्य त्योहारों पर नारी सुरक्षा को लेकर देश के अनुकूल एक चुनौती के रूप में लेती हुई ए डी एम रेखा एस चौहान ने महिलाओं को संबोधित किया, जिसमें वर्तमान समय में चल रहे नवरात्रों के पर्व पर पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए। जहां मनचलों से महिलाओं बेटियों के साथ होने वाली घटना को रोका जा सके तथा सभी माता-पिता अपनी बेटियों को अपने घरों में कैद करने की बजाय उनको तालीम ब संस्कार दें। जिससे होने वाली घटनाओं में शाहभागीता के तौर पर प्रशासन का सहयोग मिलेगा। आगामी 6 माह तक चलने वाली नारी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हर पुलिस थाने में एक महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा।