इसी साल अप्रैल महीने में राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके के पास स्थित एक शेल्टर होम में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी ज़्यादा थी की उसके कारण चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दिख रहा था और आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 5 गाड़ियों ने समय रहते पूरी तरह आग पर काबू पा लिया था।
बता दें की उसमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। पर इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद सरकार द्वारा कोई ख़ास क़दम नहीं उठाया गया। इस हादसे को हुए इतने महीने बीत गए पर अभी तक वो शेल्टर होम वैसा का वैसा है और वहाँ सोने वाले लोगों को रोज़ रात में सोने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
देखिए हमारी सहयोगी अंजली ओझा की यह रिपोर्ट।