इटावा एसओजी टीम व थाना लवेदी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर को थाना लवेदी क्षेत्र में मिले थाना रामजन्मभूमि पर तैनात पुलिस आरक्षी के शव की गुत्थी को सुलझाने का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को आला कत्ल तथा मृतक के कपडे एवं अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार। घटना कारित करने वाले 03 सगी बहनों सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, आलाकत्ल नाॅनचाॅक तथा घटना में प्रयुक्त स्विफ्टि कार बरामद हुई। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए कपडे, जूते, पुलिस का आईकार्ड व आधार कार्ड भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरक्षी की एक ही थाने में तैनात होने के बजह से मृतक योगेश की बातचीत होती थी। और वो म्रतक से शादी करना चाहती थी लेकिन योगेश द्वारा शादी करने से इंकार करने देने के कारण अपनी बहनों और उनके प्रेमी के साथ मिल कर योगेश की हत्या कर दी।