शाहजहांपुर। नदी पार चल रही तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़। नाव द्वारा नदी पार कर पुलिसकर्मियों ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री। बने-अधबने तमंचा और बन्दूकों सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार। बहगुल नदी पार रामगंगा क्षेत्र की कटरी में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री। थाना कलान पुलिस को मिली सफलता।