शामली: सड़क हादसे में मारे गए युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

2020-10-19 10

शामली। 10 दिन पूर्व शामली के थाना भवन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक शामली को शिकायती पत्र देते हुए मृतक की पत्नी व उसके भाइयों पर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जनपद सहारनपुर के कस्बा नकुड निवासी आशीष पुत्र रामधन ने पुलिस अधीक्षक शामली नित्यानंद राय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 7 10 2020 को उसका भाई सतीश बाइक पर सवार होकर शामली से गुजरता हुआ मेरठ जा रहा था तभी गांव नोजल मस्तगढ़ पुलिस चौकी से पहले बाइक का ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था जिसकी सूचना उन्हें पुलिस द्वारा मिली थी सूचना पर वह पोस्टमार्टम हाउस शामली पहुंचे थे जहां उसके भाई की गर्दन पर धारदार हथियारों के निशान थे पीड़ित ने मृतक की पत्नी व उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोबारा जांच कर कार्रवाई की मांग की है पुलिस अधीक्षक शामली ने पीड़ितों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Videos similaires