Union Minister of Environment, Forest, and Climate Change Prakash Javadekar said the pollution problem cannot be resolved in a day and continuous efforts are needed to tackle each of the contributing factors. People have a big role to play in tackling air pollution, he said, urging citizens to download 'Sameer' mobile application of the Central Pollution Control Board for monitoring pollution levels in different cities.
आपको अपने आस पास के एरिया का पॉल्यूशन लेवल चेक करना है, बेहद आसान है। अब देश के हर बड़े शहर का पॉल्यूशन लेवल बस एक क्लिक पर। दिल्ली-एनसीआर की गिरती एयर क्वालिटी और बढ़ते प्रदूषण पर मचे होहल्ले के बीच अब पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इससे बचाव के लिए एक ऐप डाउनलाउड करने की अपली की है। उन्होने कहा कि ये आपको देश भर के विभिन्न शहरों में पॉल्यूटेड एरिया के बारे में पूरी जानकारी देगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस समीर नाम के ऐप में रेड मार्क के जरिए भारी प्रदूषण वाले इलाके की पहचान की जा सकेगी।
#Sameerapp #Delhi #PrakashJavadekar #Environment #ClimateChange