स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी, प्रसव पीड़िता महिला इस तरह रहने को मजबूर
#Swasth Vibhag ki laparwahi #Prasavpidit #Mahila #Majboor
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर काफी संजीदा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कितना संजीदा है। जिसका नजारा जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के बालापुर ग्राम सभा के प्राथमिक अस्पताल में देखने को मिला। जहां पर बिना बेड के अस्पताल का संचालन हो रहा है। बिना बेड वाले अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाएं या अन्य रोगों से पीड़ित आने वाली महिलाओं को जमीन पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है । ऐसा भी नहीं की इस समस्या के बारे में जनपद के आला अधिकारी को जानकारी नहीं क्योंकि खुद यहां पर तैनात डॉक्टर और एएनएम ने बताया कि इस अस्पताल का निरीक्षण खुद पूर्व में रहे जिलाअधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया है। बावजूद इसके इस अस्पताल में अब तक बेड लगाने की सुध किसी ने नहीं लिया है। बता दें कि कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई तरह के प्रयास शासन स्तर पर किए जा रहे हैं। ऐसे में बिना बेड के इस अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला प्रसव के बाद जमीन पर सोती है। जमीन पर सोने से तो प्रसव पीड़िता और बच्चों को इंफेक्शन होने का भी डर रहता है।