पत्नी को पति से घर के खर्च के रुपये मांगना पड़ गया भारी

2020-10-19 145

कन्नौज में एक पत्नी को पति से घर के खर्च के रुपये मांगना भारी पड़ गया। बेरोजगार पति ने उसे पीटा फिर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। किसी तरह पीड़िता ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आग से जली बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज का है। यहां का जाकिर नशे का लती है। कई दिनों से वह काम पर भी नही जा रहा था। आज सुबह जब वह घर से निकलने लगा तो पत्नी चांदनी ने घर मे अनाज न होने का हवाला देकर रुपये मांगे। उसने बीमार बच्चे की दवाई के लिये भी पति से रुपये की मांग की। पहले तो पति आनाकानी करता रहा। जब रुपये न मिलने पर चांदनी ने बच्चे छोड़ घर जाने की धमकी दी तो आक्रोशित जाकिर ने उसे बुरी तरह पीटा दिया और घर मे रखा मिट्टी का तेल उस पर छिड़ककर आग लगा दी। पत्नी को आग की लपटों में घिरा छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। किसी तरह आग बुझाकर पीड़िता में अपनी मां को फोन किया। मां ने थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच बेटी को अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू हो गयी है। तहसीलदार अभिमन्यु सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस पत्नी को आग के हवाले करने वाले हैवान पति की तलाश में जुट गयी है।

Videos similaires