आगरा में थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर शराब ठेके के सेल्समैन की सोमवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह ठेकों का कैश लेकर बैंक जा रहा था। तभी बाइक से दो बदमाश आए। उन्होंने कैश लूटने के दौरान सेल्स मैन सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। लोगों की मानें तो सेल्स मैन सुबह कलेक्शन के आठ लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था। सोनू नवलगंज नुनिहाई स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से सोनू बाइक गिर गया ।वारदात के बाद बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी है। घटना की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है। शराब का ठेका विनोद यादव का है, उनके कई ठेके बताए गए हैं।