पूर्व सीएम कमलनाथ की टिप्पणी पर भाजपा ने खोला मोर्चा, 2 घंटे दिया मौन धरना

2020-10-19 61

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा रविवार को डबरा की चुनावी सभा में शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहकर संबोधित करने पर सियासत गरमा गई है। आज भाजपा ने प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन कर कांग्रेस को महिला विरोधी बताया। आर्थिक राजधानी इंदौर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में भाजपाई 2 घंटे तक रीगल तिराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप धरने पर बैठे। सिंधिया के साथ धरने में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित सभी विधायक और पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल रहे। भाजपाइयों ने 2 घंटे का मौन धरना देकर बैनर पोस्टर के जरिए महिला सम्मान के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा।

Videos similaires