शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आई10 गाड़ी के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की। तीनों युवकों के पास से अवैध तमंचा कारतूस व छूरा व लूटी हुई कर बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया। तीनों ही आरोपी हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं।
पुलिस एसपी शामली नित्यानंद राय के निर्देश पर कदरगढ़ चौकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को आई10 गाड़ी में तीन संदिग्ध युवक बैठे दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर तीनों युवकों की तलाश ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से दो अवैध तमंचे व एक छुरा बरामद हुआ। थाना एसपी शामली ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस थानाभवन मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित कदरगढ़ चौकी पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन आरोपी जिनका नाम अमन, मनीष, जितेंद्र प्रकाश में आया है। तीनों ही आरोपी हरियाणा के गांव कंडेला जींद के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे जिंदा कारतूस व छुरा बरामद हुआ है।साथ ही जानकारी मिली है कि तीनों आरोपियों ने हरियाणा से आई10 कार लूटी थी जो आरोपियों के पास से बरामद हुई है। तीनों आरोपियों के बारे में हरियाणा पुलिस से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।