Bihar Election 2020: लालू यादव के समधी चंद्रिका राय की चुनावी सभा में गिरा मंच, कई लोग घायल

2020-10-19 3

बिहार के सोनपुर में चुनावी जनसभा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय की चुनावी सभा के दौरान मंच ही गिर गया. हालांकि किसी भी नेता काे गंभीर चोट नहीं आई. मंच गिरते ही अफरातफरी मच गई। आनन फानन में घायल लोगों की पट्टी की गई। जब मंच गिरा तब चंद्रिका राय भी उस पर बैठे थे.#Biharelection #Stagefell #ChandrikaRai

Videos similaires