IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया

2020-10-19 1

आईपीएल सीजन 13 (IPL)के अबु धाबी में खेले गए 32वें मुकाबले मेंमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)नेकेकेआर (KKR)को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. दूसरी ओर केकेआर की ये 8वें मैच में चौथी हार हैं. कोलकाता द्वारा दिए 149 रनों के के टारगेट को मुबंई इंडियंस ने आसानी से हासिल कर लिया. मुुंबई इंडियंस के जीत के हीरो रहे क्विंटन डि कॉक जिन्होंने 78 रनों की पारी खेली.

Videos similaires