तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके का मुआयना करने आए स्थानीय विधायक पर न केवल चप्पल फेंके बल्कि उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. यह वाकया गुरुवार का है, जब इब्राहिमपट्टनम के टीआरएस विधायक मानचिर रेड्डी किशन रेड्डी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ प्रभावित मेडिपल्ली इलाके का मुआयना कर रहे थे, तभी नाराज लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और चप्पल फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि, विधायक को चप्पलें नहीं लगीं.
#Uttarpradesh #Floodinhydrabad #ManchirReddy