बिहार में 'वोट कटवा' पर आरपार, चिराग पासवान ने News Nation पर कही ये बातें

2020-10-19 68

चिराग पासवान आज पटना गंगा घाट पर पिता रामविलास पासवान के दसकर्म पर बाल मुंडवाने पहुंचे. यहां न्यूज नेशन से बातचीत में चिराग पासवान ने प्रण लेते हुए कहा, 'मैं बीजेपी से सीखता हूं कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता समाप्त होने के बावजूद, जनता में आक्रोश के बावजूद, बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बहुत पहले घोषित कर चुकी है. बीजेपी हर दिन इस बात का प्रमाण भी दे रही है.' उन्होंने कहा, 'मेरे पिता का आखिरी सपना पार्टी अकेले चुनाव लड़े, वो सच कर रहा हूं.'
#ChiragPaswan #LJP #NitishKumar

Videos similaires