बलिया कांड: लखनऊ से STF ने धीरेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार

2020-10-19 6

बीते 72 घंटे से फरार चल रहे बलिया गोली कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसटीएफ ने अंततः गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीमों ने बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से आज सुबह उठा लिया. इससे पहले, बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लेकर घोषित इनाम को यूपी पुलिस ने बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दिया था. अब तक 8 नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 7 की गिरफ्तारी हुई थी. इनमें भी सिर्फ दो ही नामजद हैं.
#BalliaFiringCase #Ballia #UP

Videos similaires