कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉकी फर्ग्यूसन के शानदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग के सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में सनराइसर्ज हैदराबाद को हरा दिया. केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक के बीच पांचवें विकेट के लिए रन की साझेदारी से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 163 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाए जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में kkr ने मुकाबले को अपने नाम किया.
#IPL # KKR