कोरोना जांच करने पहुंची टीम को देखकर एक परिवार फरार, पुलिस व स्वस्थ विभाग कर रहा है तलाश

2020-10-18 12

कांधला। कस्बे के गंगेरू मार्ग पर कोरोना जांच करने पहुंची स्वस्थ विभाग की टीम को देखकर एक क्लीनिक संचालिका अपने परिवार सहित टीम को चकमा देकर फरार हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वस्थ विभाग की मदद से परिवार के नाम लिखकर फरार परिवार की तलाश शुरू कर दी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अरुण कुमार कुमारी रविता टेक्नीशियन रजत कुमार सहित अपनी टीम के साथ कस्बे के गंगेरू मार्ग पर कोरोना जांच करने के लिए सैंपल लेने पहुंचे थे। इसी दौरान भारती प्राथमिक उपचार केंद्र संचालिका अपने परिवार सहित स्वस्थ विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए टीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वस्थ विभाग की टीम की मदद से पूरे परिवार के नाम लिखकर फरार परिवार की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान चिकित्सक अरुण कुमार ने बताया कि सीएमओ शामली के आदेश पर कोरोना जांच सैंपल लेने पहुंची गंगेरू मार्ग पर टीम को देखकर एक क्लीनिक की संचालिका अपने परिवार सहित फरार हो गई है जिसकी सूचना हमने उच्च अधिकारियों से ही पुलिस को दी है। पुलिस व टीम ने नाम नोट कर लीए है जल्दी तलाश कर सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires