कांधला पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, चोरी की बाइक व अवैध तमंचे सहित दो बदमाश गिरफ्तार

2020-10-18 9

काधला। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के कैराना मार्ग स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के निकट सें मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक अवैध तमंचा व एक चाकू बरामद करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया है। शनिवार की देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह अपने टीम के एसआई सुरेंद्र कुमार तेवतिया एसआई अनूप कुमार कॉन्स्टेबल ललित शर्मा अजीत मलिक, अभिषेक सागवान सुरक्षा की दृष्टि से कैराना मार्ग सेंट द्रोण पब्लिक के निकट सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान कैराना की ओर से पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जब पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया पुलिस को देख कर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों शातिर यूवको को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस तलाशी में दोनों के पास से एक चोरी की बाइक व अवैध तमंचा दो जिंदा खोखा कारतूस सहित एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों शातिर युवकों ने अपने नाम वहसर व रिजवान निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली बताया है।

Videos similaires